सड़क मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के पांचकुड़ी इलाके में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया
खड़गपुर. मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के पांचकुड़ी इलाके में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक दिनेन राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने सड़क की जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथावरोध हटा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि पांचकुड़ी से पाथरा जाने वाली सड़क की अवस्था काफी जर्जर हो गयी है. लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय पंचायत एवं प्रशासन से कई बार सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गयी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बाध्य होकर हमें प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है