ग्रामीणों ने जर्जर लकड़ी पुल में लगायी आग

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना-2 के कदमतला इलाके में शीलावती नदी पर बना लकड़ी का पुल काफी जर्जर अवस्था में था

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:31 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोना-2 के कदमतला इलाके में शीलावती नदी पर बना लकड़ी का पुल काफी जर्जर अवस्था में था. पुल से गुजरने के दौरान बाइक चालक शेखर हाजरा नीचे गिर गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल में आग लगा दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल से चंद्रकोना ब्लॉक-1 और 2 अधीन 40 गांवों के ग्रामीण गुजरते हैं. पुल की दयनीय स्थिति की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इससे पहले भी कई लोग पुल से गिरकर जख्मी हुए हैं. उधर, प्रशासन का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version