ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान के घर का किया घेराव

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द नहीं हुई, तो वे आंदोलन पर उतरेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 12:12 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा ब्लॉक स्थित किस्मत डेबरा इलाके में सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान के घर का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कई वर्ष से इलाके की सड़क जर्जर अवस्था में. स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान, बीडीओ, पंचायत समिति के सदस्य और जिला शासक कार्यालय में ज्ञापन सौंप सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गयी थी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इस कारण हमने प्रधान के घर का घेराव करने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर सड़क की मरम्मत जल्द नहीं हुई, तो वे आंदोलन पर उतरेंगे.

वहीं, प्रधान तनुश्री दोलाई ने कहा कि उन्होंने ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर सड़क की मरम्मत के लिए पत्र दिया था. उक्त सड़क की मरम्मत कराने की जिम्मेदारी जिला परिषद या पंचायत समिति की है. उन्हें फिर इस समस्या से अवगत कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version