हावड़ा : जमीन विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 10 से अधिक लोग जख्मी
जगाछा थाना अंतर्गत उन्सानी के गरफा इलाके में एक जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.
दोनों पक्ष से किया गया पथराव, दुकानों व वाहनों में लगायी आग
जगाछा थाना अंतर्गत उन्सानी के गरफा इलाके की घटना
संवाददाता, हावड़ा
जगाछा थाना अंतर्गत उन्सानी के गरफा इलाके में एक जमीन पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष से पत्थरबाजी भी की गयी. कुछ दुकानों और वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया गया. पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया था. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति बेकाबू होते देख बड़ी संख्या में पुलिस, रैफ और काम्बैट फोर्स के जवानों को मौके पर उतारा गया. झड़प में दोनों गुटों से 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती वहां की गयी है.
जानकारी के अनुसार, गरफा इलाके में एक खाली जमीन है, जिस पर मालिकाना हक को लेकर स्थानीय क्लब और एक परिवार आमने-सामने हैं. मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है. बताया जा रहा है कि क्लब के सदस्यों ने उस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया. यह देखते ही दूसरा पक्ष भड़क उठा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
एक दूसरे ने जमकर पथराव करते हुए दुकानों और वाहनों में आग लगा दी. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश जारी है. घायलों का बयान लिया जा रहा है. आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है