हुगली. पांडुआ के सीमलगढ़ विटासिन ग्राम पंचायत अधीन पोतबा गांव स्थित कई मुर्गी फार्मों से दुर्गंध और मक्खियों के प्रकोप की शिकायतें लंबे समय से आ रही थीं. स्थानीय लोगों का आरोप हैं कि शेख जमशेद के मुर्गी फार्म से फैलने वाली दुर्गंध और मक्खियों के कारण उनका जीवन दूभर हो गया है. सोमवार को बीएलआरओ कार्यालय की टीम विवादित भूमि की माप करने के लिए पहुंची. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी. देखते ही देखते ही दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर बांस एवं धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इसमें कई लोगों के सिर फूट गये. आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख उसे चुंचुड़ा अस्पताल रेफर कर दिया गया. शेख जमशेद ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने दुर्गंध की शिकायत की है, वे खुद मस्जिद की जमीन पर धान सुखाते हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन पर हमला कर दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बार-बार दुर्गंध और मक्खियों की समस्या की शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जब उन्होंने सोमवार को इसे लेकर विरोध जताया, तो फार्म मालिक के पक्ष के लोगों ने बांस से उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी ने आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं करायीे है. शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है