नवनिर्वाचित विधायकों को 10.30 बजे तक सदन पहुंचने का निर्देश कोलकाता. विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने एक दिन पहले ही शपथ लेने वाले विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को सदन में देर से पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जतायी. अध्यक्ष ने कहा कि अभी-अभी तो आपने शपथ ली है और आप सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद पहुंच रहे हैं. उन्होंने कारण जानना चाहा कि आप देर से क्यों विधानसभा क्यों पहुंचे हैं? अध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा कि सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू होती है. उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को साढ़े 10.30 बजे तक विधानसभा पहुंचने का निर्देश दिया. अध्यक्ष ने कहा कि अब सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद आप आकर अपनी सीट ढूंढ़ेंगे, यह बिल्कुल ठीक नहीं है. ज्ञात हो कि मंगलवार को कूचबिहार जिले की सिताई से संगीता राय, अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो 11.24 में सदन पहुंचे थे. इन दोनों के देर से पहुंचने पर अध्यक्ष बिमान बनर्जी भड़क गये थे. बता दें कि राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने सोमवार को विधानसभा जाकर विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के छह विधायकों को शपथ दिलायीं. राज्य में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में जीतने वाले छह विधायकों में कूचबिहार जिले की सिताई से संगीता राय, उत्तर 24 परगना के नैहाटी से सनत दे व हाड़ोवा से शेख रबिउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजय हाजरा, बांकुड़ा के तालडांगरा से फाल्गुनी सिंहबाबू और अलीपुरद्वार जिले के मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो शामिल हैं. सोमवार को नये विधायकों को सात दिनों तक विधानसभा में प्रशिक्षण लेने के लिए भी कहा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है