स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव बने विवेक कुमार
कई आइएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
कई आइएएस अधिकारियों का हुआ तबादला कोलकाता. आरजी कर घटना के बाद बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने की मांग उठी थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जूनियर डाक्टरों की सभी प्रमुख मांगें मान ली थी, लेकिन स्वास्थ्य सचिव को हटाने की मांग नहीं मानी. उन्होंने स्पष्ट कह दिया था कि स्वास्थ्य सचिव को नहीं हटाया जायेगा. हालांकि, उस घटना के कुछ महीनों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग को एक नया संयुक्त सचिव मिल गया है. डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी विवेक कुमार को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया हैं. साथ ही राज्य सरकार ने कई आइएएस अधिकारियों को भी इधर से उधर करते हुए नया दायित्व सौंपा है. बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न द्वारा जारी अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी. सूची में विवेक कुमार के अलावा कई अधिकारियों के नाम हैं. अभिषेक कुमार तिवारी को पर्यटन विभाग का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. वहीं, शशांक शेट्टी पश्चिम बंगाल हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबी हिडको) के प्रबंध निदेशक बनाये गये हैं. वाई रत्नाकर राव गैर-पारंपरिक और पुन: प्रयोज्य ऊर्जा स्रोत विभाग के सचिव बनाये गये हैं. जगदीश प्रसाद मीना कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव बनाये गये हैं. सुधारात्मक प्रशासनिक विभाग के प्रधान सचिव डा राजेश कुमार को बनाया गया है. रोहिणी सेन को पर्यावरण विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है