मेट्रो, पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे में तीन दिन होगा मतदान
मेट्रो रेलवे में कुल वोटरों की संख्या 3303 है. इसी तरह से पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे में भी चुनाव हो रहा है.
कोलकाता. बुधवार को भारतीय रेलवे के सभी 17 जोन में ट्रेड यूनियन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू गयी है. इस दौरान बंगाल में स्थित पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और मट्रो रेलवे के साथ रेलवे के अधिनस्त वर्कशामों में चुनाव शुरू हुआ. चार दिसंबर से शुरू यह चुनाव पांच और छह दिसंबर तक चलेगा. मेट्रो रेलवे में हो रहे रेलवे के ट्रेड यूनियन में चार श्रमिक यूनियन भाग ले रहे हैं, उसमें कलकत्ता मेट्रो रेलवे कर्मचारी संघ, मेट्रो रेलवे प्रगतिशील श्रमिक कर्मचारी संघ, मेट्रो रेलवे मेन्स यूनियन और मेट्रो रेलवे मेंस कांग्रेस है. मेट्रो रेलवे में कुल वोटरों की संख्या 3303 है. इसी तरह से पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे में भी चुनाव हो रहा है. रेलवे के एक श्रमिक संगठन के पदाधिकारी का कहना है कि वैसे रेलवे में कई दल जोर आजमाइस कर रहे हैं कि मुख्य लड़ाई मेंस कांग्रेस और मेंस यूनियन के मध्य ही है.
इस चुनाव में सभी जोन में क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर के संगठन चुनाव लड़ रहे हैं. जो भी संगठन नौ जोन में जीत दर्ज करेगा, उसे राष्ट्रीय स्तर की यूनियन का दर्जा मिलेगा और वही यूनियन कर्मचारियों के हितों व अन्य मुद्दों को लेकर रेल मंत्रालय व रेलवे बोर्ड से बात करेगी.
भारतीय रेलवे में इस बार 11 लाख रेल कर्मचारी इस चुनाव में वोट करेंगे. बताते हैं कि रेलवे में श्रमिक यूनियनों की मान्यता के लिए यह चुनाव 11 वर्ष बाद आयोजित हो रहा है. इस चुनाव का परिणाम 12 दिसंबर को आयेगा. चुनाव के लोकर पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और मेट्रो रेलवे मुख्यालय में पोलिंग बूथ बनाया गया है. मंडलों के साथ वर्कशाप में भी भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के साथ जीआरपी को तैनात किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में पहली बार ईवीएम से मतदान हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है