संवाददाता, कोलकाता
वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज की मृत महिला जूनियर डॉक्टर के परिवार का अदालत में प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर के चैंबर ने एक बयान में कहा कि संबंधित निचली अदालत को इस बारे में सूचित कर दिया गया है, जहां दुष्कर्म-हत्या मामले की सुनवाई हो रही है और अधिवक्ता अब मामले की सुनवाई से अलग हो गयी हैं.
वृंदा ग्रोवर के चैंबर की ओर से कहा गया कि कुछ कारकों और परिस्थितियों के कारण अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर इस मामले से हटने के लिए विवश हैं और अब वह पीड़ित परिवार का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी. अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर के चैंबर में अधिवक्ता सौतिक बनर्जी और अर्जुन गुप्तू शामिल हैं. अधिवक्ता ग्रोवर के चैंबर से मृतका के माता-पिता ने अनुरोध किया था कि वह उच्चतम न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय और सियालदह सत्र न्यायालय तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अदालत में कानूनी प्रतिवेदन पेश करें. सूत्रों ने बताया कि ग्रोवर के चैंबर ने सितंबर 2024 से सभी अदालतों में मृतका के परिवार को निःशुल्क कानूनी सेवाएं और प्रतिनिधित्व प्रदान किया. जानकारी के अनुसार, वृंदा ग्रोवर द्वारा मामला छोड़ने के बाद अब वरिष्ठ अधिवक्ता करुणा नंदी मामले की पैरवी करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है