10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वक्फ कानून : मुर्शिदाबाद में फिर हंगामा, बसें फूंकीं, हमले में कई पुलिसकर्मी जख्मी

वक्फ कानून के विरोध के दौरान एक बार फिर से मुर्शिदाबाद का शमशेरगंज सूटी इलाका रणक्षेत्र बन गया.

संवाददाता, कोलकाता

वक्फ कानून के विरोध के दौरान एक बार फिर से मुर्शिदाबाद का शमशेरगंज सूटी इलाका रणक्षेत्र बन गया. शुक्रवार को धारा 163 की अनदेखी कर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे. 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया. यहां तक कि रेलवे परिसेवा भी बाधित की गयी. पुलिस द्वारा अवरोध हटाने पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान ईंट-पत्थर के साथ बम भी फेंके गये. हमले में फरक्का के एसडीपीओ सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए. फरक्का-अजीमगंज रूट पर ट्रेन सेवा भी बाधित रही. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसु गैस के गोले दागे. इसके बाद परिस्थिति और बिगड़ गयी. सरकारी व निजी बसों में आग लगा दी गयी. आरोप है कि एक एंबुलेंस को भी आग के हवाले कर दिया गया. ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान दो युवकों को गोली भी लगी. जंगीपुर महकमा अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. हालात बिगड़ने पर स्थानीय प्रशासन ने बीएसएफ उतारने का फैसला लिया.इलाके में अब भी तनाव है.

मुर्शिदाबाद में हिंसा की वजह से ठप हो गयीं ट्रेन सेवाएं

कोलकाता. नये वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले में फिर से हिंसा भड़क गयी. हिंसा के बाद ट्रेन सेवाएं भी ठप हो गयीं और रेल यात्रियों में दहशत है. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा : सीएम राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पूरी तरह से विफल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel