कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि वक्फ संशोधन बिल पर राज्यों के साथ चर्चा नहीं की गयी. इस विधेयक पर विधानसभा में पेश एक प्रस्ताव पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि जब ऐसा कोई विधेयक लाया जाता है, तो यह केंद्र की जिम्मेदारी है कि वह राज्य के साथ इस पर चर्चा करे. पर हमने कुछ संशोधन दिये, मुझे नहीं पता कि उन्हें बिल में जोड़ा गया है या नहीं.
ममता ने शिकायत की कि वक्फ बिल पर बनी संयुक्त संसदीय समिति कोलकाता नहीं आयी थी. ममता ने कहा कि समिति को कोलकाता का दौरा करना था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. उन्होंने दावा किया कि अगर समिति दौरा करती, तो कुछ लोग उनके पास जाते और उन्हें अपने बारे में बताते. लेकिन दौरा रद्द क्यों किया गया? सवाल पूछते हुए ममता ने कहा, दाल में कुछ काला है.इन मंदिरों की संपत्ति पर ममता बनर्जी ने उठाये सवाल
इस दौरान ममता बनर्जी ने बालाजी ट्रस्ट यानी तिरुपति मंदिर की संपत्ति पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा, ”बालाजी ट्रस्ट की कितनी संपत्तियां हैं. इसका ब्योरा सरकार दे सकती है ? अगर हिम्मत है, तो स्वर्ण मंदिर की संपत्ति जब्त कर दिखाये. मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि कई हिंदू परिवारों ने वक्फ को दान दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है