वक्फ बिल धर्मनिरपेक्षता विरोधी : सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक को ‘धर्मनिरपेक्षता विरोधी’ बताते हुए दावा किया कि इससे मुस्लिमों के अधिकार छिन जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:50 AM

मुख्यमंत्री ने कहा : केंद्र ने वक्फ विधेयक पर हमसे परामर्श नहीं किया

बुलडोजर नीति को जारी नहीं रहने देंगे, करेंगे वक्फ बिल का विरोध

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक को ‘धर्मनिरपेक्षता विरोधी’ बताते हुए दावा किया कि इससे मुस्लिमों के अधिकार छिन जायेंगे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने इस मामले में राज्य सरकारों से परामर्श नहीं किया. विधानसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र पर हमला बोला. कहा कि केंद्र ने राज्य सरकार से बिना किसी चर्चा के वक्फ बिल लाया है. यह संघीय ढांचे के खिलाफ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा में वक्फ विरोधी प्रदर्शन का नेतृत्व तृणमूल ही कर रही है. उन्होंने कहा : यह विधेयक संघीय ढांचे के विपरीत और धर्मनिरपेक्षता विरोधी है और यह एक खास वर्ग को बदनाम करने का जान-बूझ कर किया गया प्रयास है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी धर्म पर हमला हुआ, तो वह पूरे दिल से इसकी निंदा करेंगी. गौरतलब है कि विपक्षी दल वक्फ (संशोधन) विधेयक की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. आरोप लगाया गया है कि ये संशोधन मुस्लिमों के धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं. उधर, भाजपा ने दावा किया है कि संशोधन से वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता आयेगी और वे जवाबदेह बनेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा : केंद्र द्वारा लाया गया कानून लागू हुआ, तो वक्फ व्यवस्था खत्म हो जायेगी. मुझे लगता है कि इस पर राज्य के साथ चर्चा की जानी चाहिए थी, क्योंकि राज्य सरकारों के पास वक्फ संपत्तियां भी हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि यह बिल एक धर्म के खिलाफ है. इसने समानता का अधिकार छीन लिया है. मुख्यमंत्री ने वक्फ बिल में कई भी खामियां गिनायीें. सुश्री बनर्जी ने कहा इस विधेयक के जरिये अनुच्छेद 26 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार और अनुच्छेद 14 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन किया गया है. इसलिए हम इस बिल का विरोध करते हैं. इस तरह से यह विधेयक लाकर राज्यों के विधानसभाओं का भी अपमान किया गया है. मुख्यमंत्री ने साफ किया कि बंगाल में बुलडोजर नीति नहीं चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ मुस्लिम ही वक्फ संपत्ति में दान नहीं देते. दूसरे समुदाय के लोग भी वक्फ को दान करते हैं. इस दौरान सदन में इंडियम सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी ने मुख्यमंत्री से पूछा कि राज्य की कितनी वक्फ संपत्ति को कब्जे से मुक्त कराया गया है? जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा : सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. संपत्ति को बुलडोजर से नहीं गिराया जा सकता. इधर, बोर्ड ने वक्फ संपत्ति को बेदखल करने के लिए वक्फ एक्ट के तहत नोटिस दिया है. 155 मामले सामने आये हैं. इन्हें ट्रिब्यूनल को भेज दिया गया है.

एक विशेष समुदाय के खिलाफ काम कर रहा केंद्र : ममता

कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार एक विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ काम कर रही है. लेकिन हम इस तरह के बर्ताव का समर्थन नहीं करते. हमारे लिए सभी धर्म के लोग समान हैं. दुनिया के किसी भी कोने में अगर किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कोई कार्य होता है तो हम उसका विरोध करते हैं. गुरुवार को झारखंड में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version