तृणमूल-भाजपा में शहीद दिवस को लेकर जुबानी जंग
हर साल सात जनवरी को 'शहीद दिवस' मनाया जाता है और इसी शहीद दिवस को लेकर एक बार फिर तृणमूल और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है.
प्रतिनिधि, हल्दिया
हर साल सात जनवरी को ””शहीद दिवस”” मनाया जाता है और इसी शहीद दिवस को लेकर एक बार फिर तृणमूल और भाजपा के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है. बता दें कि, सात जनवरी, 2007 को भूमि रक्षा आंदोलन के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पुलिस की गोली से भरत मंडल, शेख सलीम, विश्वजीत माइति सहित अन्य आंदोलनकारियों की जान चली गयी थी. उस समय राज्य में वाममोर्चा की सरकार थी. मृतकों की स्मृति में तृणमूल कांग्रेस सोनाचूड़ा में ””शहीद तर्पण”” कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है. लेकिन शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने के बाद शहीद दिवस नंदीग्राम में भी आयोजित हो रहा है. प्रत्येक साल शहीद दिवस को लेकर तृणमूल और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है. दोनों दलों के नेताओं ने एकदूसरे पर फिर से हमला करना शुरू कर दिया है. तृणमूल नेता शेख सूफियान और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी एक दूसरे के खिलाफ अपशब्द कह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है