25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप लाइन नहीं काटने पर दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

एक शिकायत के आधार पर विधायक ने एक स्थानीय निवासी पिंटू राय के घर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने देखा कि पेयजल का उपयोग कर मछली पालन किया जा रहा है.

हुगली. चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने शनिवार को कोदालिया-2 ग्राम पंचायत के नलडांगा नारायणपुर इलाके में जनसंपर्क के दौरान पीएचई के पेयजल का दुरुपयोग रोकने का सख्त संदेश दिया. एक शिकायत के आधार पर विधायक ने एक स्थानीय निवासी पिंटू राय के घर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने देखा कि पेयजल का उपयोग कर मछली पालन किया जा रहा है. विधायक ने पिंटू राय को कड़े शब्दों में कहा, लाइन काट दीजिए, नहीं तो एफआइआर होगी और आपको गिरफ्तार किया जायेगा.जब विधायक ने पानी की बर्बादी पर सवाल उठाया, तो पिंटू ने सफाई दी, बहुत लोग ऐसा करते हैं, इसलिए मैंने भी किया. यह भी आरोप है कि पंचायत द्वारा पहले ही मना करने के बावजूद पिंटू राय ने पानी का दुरुपयोग जारी रखा. विधायक असित मजूमदार ने कहा, मुख्यमंत्री बार-बार पेयजल के संरक्षण की अपील कर रही हैं, लेकिन यहां चोरी हो रही है. मैंने उन्हें लाइन काटने का निर्देश दिया है, यदि ऐसा नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जनस्वास्थ्य तकनीकी विभाग के मुताबिक, पानी चोरी से संबंधित 430 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और अब तक 31 एफआइआर दर्ज की गयी हैं. विभाग के मंत्री ने व्हाट्सएप नंबर जारी कर लोगों से सीधे शिकायत करने की अपील की है, लेकिन इसके बावजूद जल चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस दौरान विधायक का एक और मानवीय चेहरा देखने को मिला. जनसंपर्क के दौरान एक वृद्धा लिपिका चौधरी ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उनके पति की वृद्धावस्था पेंशन अब तक शुरू नहीं हुई है. इस पर विधायक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही पेंशन शुरू होगी. उनकी बातों से संतुष्ट होकर वृद्धा ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्नेह से आशीर्वाद दिया. विधायक असीत मजूमदार ने कहा, “हम उन क्षेत्रों में जा रहे हैं जहां पिछले लोकसभा चुनाव में हम पीछे रह गये थे. वहां के लोगों से उनकी समस्याएं जान रहे हैं. सरकार ने कई योजनाएं लागू की हैं और जिनका लाभ अभी तक नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही योजनाओं से जोड़ा जाएगा. 2011 के पहले यहां कई सड़कों की हालत खराब थी, अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है. लेकिन जहां अभी भी दिक्कतें हैं, उन्हें भी जल्द दूर किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें