वक्फ संशोधन बिल वापस नहीं हुआ तो आंदोलन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित बंगाल इमाम मौज्जिन एसोसिएशन, ज्वाइंट फोरम फॉर वक्फ प्रोटेक्शन सहित अन्य कई संगठनों ने मंगलवार को शहीद मीनार के पास वक्फ संशोधन बिल के विरोध में सभा की.
कोलकाता.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित बंगाल इमाम मौज्जिन एसोसिएशन, ज्वाइंट फोरम फॉर वक्फ प्रोटेक्शन सहित अन्य कई संगठनों ने मंगलवार को शहीद मीनार के पास वक्फ संशोधन बिल के विरोध में सभा की. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना अबु तलीब रहमानी और ऑल बंगाल माइनॉरिटी युथ फेडरेशन के सचिव मोहम्मद क्वामरूज्जमा समेत कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया. सभा में नेताओं ने कहा- वक्फ संशोधन बिल उनकी भावना पर हमला है.नेताओं ने केंद्र सरकार से इस बिल को पास नहीं करने का अनुरोध किया. नेताओं ने कहा कि आनेवाले दिनों में इसे लेकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. हम इस बिल के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो वे कोलकाता को ठप कर देंगे. उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि इस बिल के खिलाफ वह विधानसभा में प्रस्ताव पास करे. हालांकि इस बिल का तृणमूल कांग्रेस ने विरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है