नगरपालिका की सख्त कार्रवाई, वाटर कनेक्शन काटने का निर्देश
प्रतिनिधि, हुगली
चुंचुड़ा नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड के कपासडांगा न्यू जीएडी कॉलोनी के निवासी रतन विश्वास ने अपने घर में 16 बड़े टैंक बना कर रंगीन मछलियों का पालन शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने एक घरेलू जल कनेक्शन लिया, जिसका उपयोग न केवल अपने घर में, बल्कि पड़ोसी घर में भी हो रहा है. इस वजह से इलाके के अन्य लोगों को पानी की समस्या हो रही है.
स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत विधायक असित मजूमदार से की. हालांकि, विधायक हाल ही में पैर में चोट लगने के कारण जनसंपर्क से दूर हैं, इसलिए उन्होंने स्थानीय पार्षद और जल विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जांच करने को कहा. मंगलवार सुबह, पार्षद निर्मल चक्रवर्ती और जल विभाग के प्रभारी पार्षद दिब्येंदु अधिकारी कर्मचारियों के साथ कपासडांगा पहुंचे. वहां की स्थिति देख कर सभी हैरान रह गये. रतन विश्वास के घर के भीतर बड़े-बड़े टैंकों में रंगीन मछलियों की फार्मिंग हो रही थी. इसके लिए नगरपालिका के पानी का मुफ्त में व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था. इसे पूरी तरह से अवैध बताया गया.
रतन विश्वास ने दावा किया कि उसके पास ट्रेड लाइसेंस है, लेकिन नगरपालिका ने इसकी मान्यता नहीं दी. जल विभाग के प्रभारी ने अवैध रूप से जल का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई करते हुए पानी की लाइन काटने का निर्देश दिया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हाल ही में जल चोरी और पानी की बर्बादी पर सख्त नाराजगी जतायी थी. नगरपालिका का मानना है कि यह मामला भी जल चोरी के दायरे में आता है और इस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है