अचानक हुई बारिश से महानगर के कई इलाकों में जमा पानी
महानगर के कई इलाकों में पानी जम गया. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल के तटवर्ती इलाकों के आसपास नये सिरे से कोई निम्न दबाव नहीं बना है.
कोलकाता. बुधवार शाम अचानक कोलकाता सहित पासवर्ती इलाके में आकाश में काले मेघ छा गये. इसके बाद मूसलधार बारिश शुरू हुई. महानगर के कई इलाकों में पानी जम गया. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल के तटवर्ती इलाकों के आसपास नये सिरे से कोई निम्न दबाव नहीं बना है. बता दें कि आधिकारिक रूप से मानसून की विदाई हो चुकी है. विभाग ने बताया कि स्थानीय स्तर पर बादल बनने से दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. लेकिन दक्षिण भारत में बने चक्रवात व निम्न दबाव का असर भी यहां देखने को मिल रहा है. मौसम भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव पश्चिम व उत्तर पश्चिम की ओर से बढ़ रहा है. इसके प्रभाव से दक्षिण भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होगी. इसका असर दक्षिण बंगाल के मौसम पर भी पड़ रहा है. बंगाल की खाड़ी से जलीय वाष्प यहां प्रवेश कर रहा है. इसके कारण ही बारिश के लिए अनुकूल माहौल बना है. भवानीपुर सहित महानगर के कई इलाके में तेज हवा चली. उसके बाद बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर व पश्चिम मेदिनीपुर में भी काफी बारिश हुई. अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. किसी तरह की सतर्कता जारी नहीं की गयी है. उत्तर बंगाल में मौसम साफ रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है