मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास में घुसा पानी
दामोदर घाटी निगम के बांधों से छोड़े गये पानी की वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.
कोलकाता. दामोदर घाटी निगम के बांधों से छोड़े गये पानी की वजह से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी है. राज्य की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. महानगर से होकर गुजरने वाली हुगली नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास में भी पानी घुस गया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांसकुड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रही थीं, उसी समय तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की मां लता बनर्जी ने सीएम को फोन कर बताया कि उनके आवास में भी नदी का पानी घुस गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका घर आदिगंगा के किनारे पर स्थित है. हालांकि, उन्होंने किनारों पर ऊंचा तटबंध भी बनाया है, लेकिन डीवीसी ने जिस परिमाण में पानी छोड़ा है, उससे दक्षिण बंगाल के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा पिछले कुछ वर्षों में नहीं हुआ था. राज्य सरकार द्वारा 500 चेक डैम बनाये जाने का उल्लेख करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि अगर मौसम ठीक रहा तो स्थिति सामान्य होने में तीन से चार दिन लगेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है