गर्मी से पहले ही कोलकाता में दिखने लगा जल संकट

गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही महानगर के कुछ इलाके में जल संकट दिखने लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:52 AM
an image

कोलकाता. गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही महानगर के कुछ इलाके में जल संकट दिखने लगाया है. शुक्रवार को कोलकाता के 84 नंबर वार्ड से शंकर बसु ने टॉक टू मेयर कार्यक्रम में फोन कर जल संकट की शिकायत दी. उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड में कई जगहों पर निगम द्वारा जलापूर्ति ठीक तरह से नहीं की जा रही है. लोगों को पानी खरीदना पड़ रहा है. पेयजल के लिए प्रतिदिन 150-450 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इसकी शिकायत वार्ड के जलापूर्ति विभाग के इंजीनियरों से भी की गयी है. अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया. फिर भी स्थिति जस की तस है. उधर, मेयर ने भी स्वीकार किया कि कोलकाता के कुछ वार्डों में जल संकट है. 73 नंबर वार्ड की पार्षद काजरी बनर्जी ने भी जल संकट को लेकर शिकायत की थीं. वार्ड 84 और 73 में कालीघाट पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति की जाती है. पर पंपिंग स्टेशन में कोई दिक्कत नहीं है.

फिर कैसे लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा है. उन्होंने निगम अधिकारियों से तुरंत समस्या का समाधान किये जाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version