Loading election data...

इच्छामती व कालिंदी नदियों का जलस्तर बढ़ा, कई अंचल जलमग्न

उत्तर 24 परगना के बशीरहाट, बादुरिया और टाकी नगरपालिकाओं के कई वार्ड जलमग्न हैं. इच्छामती और कालिंदी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:01 AM

प्रतिनिधि, बशीरहाट उत्तर 24 परगना के बशीरहाट, बादुरिया और टाकी नगरपालिकाओं के कई वार्ड जलमग्न हैं. इच्छामती और कालिंदी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसके चलते तटबंध के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत है. बशीरहाट के स्वरूपनगर ब्लॉक के एक बड़े इलाके में इच्छामती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. किसी भी वक्त तटबंध टूटने से बड़ा हादसा हो सकता है. नदी का पानी शंदापुल, पंतपारा, दुर्गापुर खर्दसिंह, कटाबागान और निश्चिंतपुर इलाकों में प्रवेश करने की आशंका है. फसलें पानी में डूब गयी हैं. स्वरूपनगर के शांडापूल-निर्माण ग्राम पंचायत के दुर्गापुर क्षेत्र में रेत की बोरियों से पानी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. हिंगलगंज, संदेशखाली, हसनाबाद, कालिंदी, रायमंगल, बेदनी के अलावा छोटा कालागाछी इलाकों में नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version