लगातार बारिश से हावड़ा में फिर हुआ जलजमाव

क्रवाती तूफान डाना की वजह से गुरुवार देर रात से शुरू हुई लगातार बारिश से शहर में जलजमाव हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:37 AM

जानलेवा होता जा रहा जलजमाव

संवाददाता, हावड़ा

चक्रवाती तूफान डाना की वजह से गुरुवार देर रात से शुरू हुई लगातार बारिश से शहर में जलजमाव हो गया. इस दौरान बारिश के पानी में गिरने से निगम के अस्थायी कर्मचारी की मौत हो गयी. उसका नाम गौतम चट्टोपाध्याय है. उधर, बाली, लिलुआ, बेलूड़, उत्तर हावड़ा, बनारस रोड, बेलगछिया, टिकियापाड़ा, पंचान्नतला सहित अन्य इलाकों में घुटने भर पानी लग गया. शुक्रवार सुबह से रूक-रूक कर हो रही बारिश से शहर के अधिकतर इलाके जलमग्न हो गये. 20 से अधिक वार्डों में जल-जमाव होने की खबर है. पानी निकालने के लिए निगम की ओर से अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक पंप लगाये गये हैं. तीन बड़े पंप के साथ पोर्टेबल पंप की भी मदद ली जा रही है. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि बारिश से शहर में जलजमाव हुआ है. यदि बारिश रुक जाती है, तो शनिवार सुबह तक पानी निकल जायेगा.

उन्होंने कहा कि सारे पंप लगा दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि शहर के किसी भी इलाके में पेड़ गिरने की खबर नहीं है. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उत्तर हावड़ा के बांधाघाट में एमएससी अंतिम वर्ष की छात्रा पूर्वी दास (22) की जान जलजमाव के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version