उत्तर हावड़ा में पानी का पाइप फटने से बंद रही जलापूर्ति

उत्तर हावड़ा के सलकिया नस्करपाड़ा इलाके में शनिवार की देर शाम को पानी का पाइप फटने की वजह से रविवार को कई वार्डों में जलापूर्ति बंद रही

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 1:25 AM

नगर निगम की ओर से भेजी गयी पानी की टंकी

प्रतिनिधि, हावड़ा

उत्तर हावड़ा के सलकिया नस्करपाड़ा इलाके में शनिवार की देर शाम को पानी का पाइप फटने की वजह से रविवार को कई वार्डों में जलापूर्ति बंद रही. इससे लोगों को भारी परेशानी हुई. हालांकि निगम की ओर से प्रत्येक वार्ड में पानी की टंकी भेजी गयी थी. इसके बावजूद लोगों को दुकानों से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ा. पानी का पाइप फटने से उत्तर हावड़ा के वार्ड एक से सात तक और वार्ड 10 से 16 तक जलापूर्ति ठप रही. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने बताया कि अचानक पाइप फटने से ऐसा हुआ है. मरम्मत कार्य जारी है. कोशिश यही है कि जल्द काम पूरा करके पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाये. मालूम रहे कि निगम की ओर से जारी अधिसूचना में जानकारी दी गयी थी कि रविवार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी. छह बजे के बाद से जलापूर्ति बहाल होने की बात कही गयी थी, लेकिन खबर लिखे जाने पर मरम्मत कार्य चल रहा था. सोमवार सुबह से जलापूर्ति सामान्य होने की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version