ध्यान दें : आज सुबह नौ बजे से महानगर में बंद रहेगी जलापूर्ति

मरम्मत कार्य के लिए टाला पंपिंग स्टेशन सोमवार सुबह से बंद रहेगा. इस बारे में पहले ही कोलकाता नगर निगम ने सूचना दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:45 AM

मंगलवार सुबह छह बजे के बाद होगी जलापूर्ति उत्तर व दक्षिण कोलकाता सहित सॉल्टलेक के कुछ इलाकों को नहीं मिलेगा पेयजल

संवाददाता, कोलकाता

मरम्मत कार्य के लिए टाला पंपिंग स्टेशन सोमवार सुबह से बंद रहेगा. इस बारे में पहले ही कोलकाता नगर निगम ने सूचना दी थी. टाला पंपिंग स्टेशन सोमवार यानी 16 दिसंबर की सुबह नौ बजे से पूरे दिन के लिए बंद रहेगा. अगले दिन यानी मंगलवार सुबह छह बजे से दोबारा जलापूर्ति होगी. ऐसे में सोमवार सुबह नौ बजे के बाद पूरे दिन महानगर के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. जलापूर्ति बंद रहने वाले इलाकों में कोलकाता के बोरो एक से आठ शामिल हैं. इसके अलावा मध्य कोलकाता, दक्षिण कोलकाता, सॉल्टलेक और दक्षिण दमदम नगरपालिका क्षेत्र के कई इलाकों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बंद रहेगी.

बता दें कि इस संबंध में कोलकाता नगर निगम की ओर से एक सप्ताह पहले ही अधिसूचना जारी कर बता दिया गया था कि फलता वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और टाला टैंक 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे से 17 दिसंबर सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे. बताया जा रहा है कि टाला पंपिंग स्टेशन में कई अहम मरम्मत कार्यों की आवश्यकता है. बड़े वाल्व की मरम्मत सहित इलेक्ट्रोमैकेनिकल ड्राइव, पंप, हाइ वोल्टेज मोटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक घटकों की ओवरहाॅलिंग की जायेगी. इसके अलावा टंकी की लीकेज भी बंद की जायेगी. ऐसे में उत्तर और मध्य कोलकाता के बड़े इलाके में जल संकट पैदा हो सकता है. कोलकाता के 16 बोरो में से एक से सात बोरो में टाला से जलापूर्ति पूरी तरह बंद कर दी जायेगी. इस कारण दक्षिण कोलकाता के कालीघाट, कसबा समेत बोरो नंबर आठ के एक हिस्से में जलापूर्ति बंद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version