16 को ठप रहेगी उत्तर और दक्षिण कोलकाता में जलापूर्ति
टाला पंपिंग स्टेशन अधीन फलता वाटर वर्क्स (आइजीडब्ल्यूटीपी) में मरम्मत कार्य चलने की वजह से 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे के बाद उत्तर कोलकाता, मध्य कोलकाता में जलापूर्ति ठप रहेगी.
कोलकाता. टाला पंपिंग स्टेशन अधीन फलता वाटर वर्क्स (आइजीडब्ल्यूटीपी) में मरम्मत कार्य चलने की वजह से 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे के बाद उत्तर कोलकाता, मध्य कोलकाता में जलापूर्ति ठप रहेगी. साथ ही दक्षिण कोलकाता के कुछ वार्ड में भी जलापूर्ति नहीं होगी. उत्तर कोलकाता के बोरो- एक से सात और दक्षिण कोलकाता के बोरो आठ के कसबा, भवानीपुर समेत अन्य कुछ इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी. विधाननगर के कुछ इलाकों में भी जलापूर्ति बंद रहेगी. निगम की ओर से जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी गयी है. निगम के जलापूर्ति विभाग के के एक अधिकारी ने बताया कि 16 दिसंबर को सुबह नौ बजे से जलापूर्ति बंद रहेगी. 17 दिसंबर की सुबह छह बजे जलापूर्ति सेवा बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है