बैरकपुर में भी जलजमाव

डाना के प्रभाव से जारी बारिश के कारण उत्तर 24 परगना जिले के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. बैरकपुर में बीटी रोड पर पानी जमने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:45 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

डाना के प्रभाव से जारी बारिश के कारण उत्तर 24 परगना जिले के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. बैरकपुर में बीटी रोड पर पानी जमने से वाहनों की रफ्तार धीमी रही. बरानगर नगरपालिका क्षेत्र में सीआइसी रामकृष्ण पाल निकासी व्यवस्था को लेकर तत्परता दिखे.

विधाननगर नगर निगम के एमआइसी देबराज चक्रवर्ती ने बताया कि क्षेत्र में जल निकासी के लिए 150 पंप लगाये गये हैं. बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड 5, 7, 8, 22 और 23 के अधिकांश इलाके जलमग्न दिखे. चेयरमैन उत्तम दास ने बताया कि निकासी के लिए पंप लगाये गये हैं. टीटागढ़ नगरपालिका के भी कई इलाकों में जलजमाव हो गया. कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है. चेयरमैन कमलेश साव ने बताया कि डाना का प्रभाव क्षेत्र में नहीं पड़ा है, लेकिन बारिश से कुछ इलाकों में पानी जम गया है. पंप के जरिये पानी को निकाला जा रहा है. बैरकपुर सब डिवीजन के एसडीओ सौरभ बारिक ने बताया कि चक्रवात का प्रभाव नहीं पड़ा है, लेकिन बारिश के कारण बैरकपुर के कई अंचलों में जलजमाव हो गया है. नगरपालिकाओं द्वारा पानी निकालने का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version