भारी बारिश के बाद हावड़ा के कई इलाकों में जलजमाव

बारिश के बाद बाबूडांगा के पास स्थित जीटी रोड पर पानी जम गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 1:03 AM

हावड़ा .बुधवार शाम अचानक हुई मूसलाधार बारिश के बाद हावड़ा के कई इलाकों में जलजमाव हो गया. सबसे बुरा हाल टिकियापाड़ा, बनारस रोड, आमलोकी बागान, घुसुड़ी बाजार, नस्करपाड़ा, अरविंद रोड़, धर्मतला बाजार और बेलगछिया इलाके का रहा. इन इलाकों में घुटने भर पानी जम गया. बारिश के बाद बाबूडांगा के पास स्थित जीटी रोड पर पानी जम गया. हावड़ा के हरोगंज बाजार, कदमतला, घुसुड़ी बाजार सहित अन्य इलाकों में भी जलजमाव हो गया.

रेलवे कॉलोनियों में भी जमा पानी

हावड़ा के सब्जी मंडी समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया. लिलुआ रेलवे कॉलोनी और बावनगाछी रेलवे कॉलोनी के कई इलाकों में घुटने भर पानी लग गया. वहीं, बाली के कई इलाकों में पानी जमने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version