18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB By-Election 2024 : सरकारी कार्यक्रमों में चुनाव प्रचार क्यों ? तृणमूल ने अमित शाह पर नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप

WB By-Election 2024 : राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी ने इस बात पर सवाल उठाया है कि शाह ने जिले के उन दो केंद्रों में सरकारी कार्यक्रमों का संचालन और विभिन्न सरकारी बुनियादी ढांचे का उद्घाटन कैसे किया, जहां उपचुनाव हो रहे हैं.

Kolkata News : पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से संपर्क किया है. 13 नवंबर को राज्य के 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे. छह केंद्रों में उत्तर 24 परगना के हाड़ोआ और नैहाटी शामिल हैं. तृणमूल ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने रविवार को उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर चुनाव नियमों का उल्लंघन किया.

तृणमूल का आरोप आचार संहिता का हुआ उल्लंघन

केंद्रीय गृह मंत्री ने रविवार को भारत-बांग्लादेश पेट्रापोल सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट, यात्री टर्मिनल और मैत्री द्वार का उद्घाटन किया. तृणमूल के अनुसार, 15 अक्टूबर को छह केंद्रों पर उपचुनाव की घोषणा की तारीख से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी ने इस बात पर सवाल उठाया है कि शाह ने जिले के उन दो केंद्रों में सरकारी कार्यक्रमों का संचालन और विभिन्न सरकारी बुनियादी ढांचे का उद्घाटन कैसे किया, जहां उपचुनाव हो रहे हैं.

Also Read : Bengal Weather Update : मौसम ने ली करवट, बंगाल में ठंड ने दी दस्तक

सरकारी कार्यक्रम से शाह ने की राजनीतिक टिप्पणियां

इस संबंध में आयोग के नियमों की याद दिलाते हुए तृणमूल ने कहा कि मंत्री इस समय आधिकारिक दौरे पर नहीं जा सकते है. आप सरकारी वाहन या हवाई जहाज का भी उपयोग नहीं कर सकते हैं. तृणमूल ने यह भी दावा किया कि इस संबंध में नियम तोड़ने के अलावा शाह ने सरकारी कार्यक्रम से राजनीतिक टिप्पणियां भी कीं.

Also Read : कोलकाता पुलिस ने ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ हैक होने के मामले की जांच हुई शुरु

सुब्रत बख्शी ने शाह को शोकाॅज करने का किया निवेदन

तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने आयोग से चुनाव नियमों के उल्लंघन के लिए अमित शाह को शोकाॅज करने काअनुरोध किया है. इसके अलावा आयोग से इस बात के लिए भी सतर्क रहने का अनुरोध किया है कि कोई भी भाजपा नेता ऐसी घटना दोबारा न दोहराएं इस तरह से चुनाव आयोग का कार्रवाई करना आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें