Loading election data...

WB Kali puja 2024 : अब ऑनलाइन भी कर सकते हैं नैहाटी की ‘बड़ो मां’ की पूजा

WB Kali puja 2024 : लाइव पूजा देखने के लिए नैहाटी बड़ो मां काली पूजा समिति नाम से फेसबुक पेज पर जाना होगा.

By Shinki Singh | October 30, 2024 3:18 PM
an image

WB Kali puja 2024 : पश्चिम बंगाल में नैहाटी की बड़ो मां काली की पूजा देश में प्रसिद्ध है. बड़ों मां के भक्त सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं, जो खास तौर पर दिवाली-काली पूजा के मौके पर नैहाटी आते हैं. यह पूजा 100 सालों से भी अधिक पुरानी है. हर साल लोगों की भारी भीड़ होती है. मां काली के दर्शन के लिए लाखों लोग जुटते हैं.

कड़ी सुरक्षा के साथ ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था

अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर इस बार कड़ी सुरक्षा के साथ ही ऑनलाइन पूजा की भी व्यवस्था की गयी है. कोई यहां आकर लौट न जाये, इसे ध्यान में रखते हुए पूजा कमेटी ने अब ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था की है.पूजा कमेटी का मानना है कि इस साल नैहाटी की बड़ो मां काली पूजा में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ हो सकती है. हर साल करीब एक लाख श्रद्धालु आते हैं. इस बार भी पूजा कमेटी ने अलग से काउंटर खोला है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो.

Also Read : Kolkata Metro : कालीपूजा और दीवाली पर मेट्रो ने की बड़ी घोषणा, जानें यहां पूरा अपडेट

‘जय बड़ो मां’ ऐप कर सकते हैं डाउनलोड

पूजा कमेटी ट्रस्ट के सचिव तापस चट्टोपाध्याय ने बताया कि हमलोग व्हाट्सएप के जरिये भी लोगों की पूजा कराते हैं. अब ऐप भी चालू किया गया है. ऐप से भी नाम भेजने पर लोगों की पूजा हो जायेगी, इसके लिए लोग गूगल प्ले स्टोर से ‘जय बड़ो मां’ ऐप डाउनलोड कर उसमें प्रोसेस करके अपना नाम भेज सकते है, उस ऐप में ‘जय बोड़ो मां’ ऐप है, उसमें एकसो लिखा हुआ है. साथ ही व्हाट्सएप से पूजा के लिए 8240820003 नंबर पर अपना नाम भेज सकते हैं. नाम से भेजने पर पूजा हो जायेगी. लाइव पूजा देखने के लिए नैहाटी बड़ो मां काली पूजा समिति नाम से फेसबुक पेज पर जाना होगा.

Also Read : WB By-Election 2024 : सरकारी कार्यक्रमों में चुनाव प्रचार क्यों ? तृणमूल ने अमित शाह पर नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप

Exit mobile version