WB News : हाड़ोवा में उपचुनाव से पूर्व हंगामा, मिनाखां की तृणमूल विधायक पर हमला, इलाके में तनाव

WB News : तृणमूल विधायक पर हमले कथित तौर पर किसानों की जमीन हड़पने को लेकर हुआ है. हालांकि विधायक ने इस आरोप से इनकार किया है.

By Shinki Singh | November 1, 2024 6:44 PM

WB News : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो पर हमले की घटना के बाद गुरुवार की रात हाड़ोवा में मिनाखां की तृणमूल विधायक उषारानी मंडल पर हमले किये गये. उनकी कार पर निशाना कर ईंटें फेंकी गयीं. कथित तौर पर उन्हें कार से उतार कर उन्हें और उनके पति मृत्युंजय मंडल पर हमले हुए. दोनों जख्मी हैं. तृणमूल विधायक के पांच समर्थक भी जख्मी है. तृणमूल विधायक के पति ने हाड़ोवा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष व तृणमूल नेता अब्दुल खालेक मोल्ला व उनके समर्थकों पर आरोप लगाया है.

तृणमूल विधायक की कार रोक की गयी ईंट-पत्थरबाजी

जबकि अब्दुल मोल्ला ने पलटवार में आरोप लगाया है कि तृणमूल विधायक के पति के नेतृत्व में पंचायत प्रधान के घर पर हमले व गोलीबारी किया गया है. मृत्युंजय मंडल उत्तर 24 परगना जिला परिषद के परिषदीय नेता है. घटना को लेकर तृणमूल में ही गुटबाजी का मामला सामने आया है. हमले में तृणमूल की विधायक के पैर में चोट आयी है. रात में ही उन्होंने हाड़ोवा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. तृणमूल विधायक के पति मृत्युंजय ने हाड़ोवा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष व तृणमूल नेता अब्दुल खालेक मोल्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

Also Read : Chhath Puja Special Train : छठपूजा के दौरान कोलकाता से चलेंगी विशेष ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

हाड़ोवा पंचायत समिति के उप प्रधान व उनके समर्थकों पर लाठी-डंडे से पीटने का आरोप

तृणमूल विधायक ने कहा है कि हाड़ोवा में एक काली पूजा आमंत्रण से घर लौटते समय हाड़ोवा ऑटो स्टैंड के पास ही तृणमूल नेता अब्दुल मोल्ला के नेतृत्व में 20 से 25 लोगों ने उनकी कार को रोक कर ईंट-पत्थर फेंकी. उन्हें और उनके पति को कार से उतार कर लाठ-लोहे की रॉड से पीटा गया. तृणमूल विधायक के पैर पर गंभीर चोट आयी है. बचाव में आये उनके कुछ समर्थक भी जख्मी है. तृणमूल विधायक के पति ने दावा किया है कि हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ है.

Also Read : C V Ananda Bose : राज्यपाल बोस ने जनता के लिए शुरु किया अभियान ‘अपना भारत-जागता बंगाल’

उपप्रधान ने लगाया प्रधान के घर पर गोलीबारी व हमले का आरोप

दूसरी ओर हाड़ोवा के पंचायत प्रधान के पति शुभेंदु मंडल ने तृणमूल विधायक के खिलाफ ही आरोप लगाया है कि तृणमूल विधायक के पति मृत्युंजय के नेतृत्व में पंचायत प्रधान के घर को निशाना कर कथित तौर पर कई राउंड फायरिंग की गयी. पंचायत प्रधान मल्लिका मंडल व उनके समर्थकों पर हमले किये गये, जबकि तृणमूल विधायक उषारानी के पति मृत्युंजय ने फायरिंग के आरोप से इनकार किया है. वही अब्दुल खालेक मोल्ला ने दावा किया है कि यहां तृणमूल में कोई गुटबाजी नहीं है. तृणमूल विधायक उषारानी भाजपा की करीबी हैं, इसका सबूत भी उनके पास है. उचित जांच के बाद तृणमूल पार्टी पूरे मामले को देखेगी.

लोगों की जमीन हड़पने का आरोप

बताया जा रहा है कि तृणमूल विधायक पर हमले कथित तौर पर किसानों की जमीन हड़पने को लेकर हुआ है. हालांकि विधायक ने इस आरोप से इनकार किया है. उनके व उनके पति के खिलाफ मिनाखां-शंकरपुर व कुलटी ग्राम पंचायत के कमारगती मौजा के करीब ढाई हजार बीघे जमीन हड़पने का आरोप है. स्थानीय निवासी शुभेंदु मंडल और शक्ति शंकर गाइन का दावा है कि तृणमूल विधायक के पति उन ज़मीनों को 40-50 हज़ार रुपये प्रति बीघे के हिसाब से बिक्र कर रहे है, लेकिन जिनकी जमीन है, वे उससे वंचित हैं. इसे लेकर धमकी भी दी जाती रही है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

Also Read : Bengal Weather Update : कोलकाता समेत जिलों का बदलेगा मौसम, जानें क्या है मौसम अपडेट

जब सीएम ने लगायी थी तृणमूल विधायक को फटकार

मालूम हो कि हाड़ोवा में तृणमूल में गुटबाजी कोई नई नहीं है. इससे पहले भी उषारानी मंडल पर भाजपा से करीबी का आरोप उठा था. गत 25 मई को लोकसभा चुनाव के प्रचार में बशीरहाट में ममता की सभा में तृणमूल विधायक की अनुपस्थिति को लेकर ममता ने सवाल उठाते हुए कहा था कि तृणमूल के विधायक बने रहेंगे और मीटिंग में नहीं आयेंगे, तो यह नहीं चलेगा. जब तक वह पैर पकड़ कर क्षमा नहीं मांगेगी, तब तक पार्ट का कोई संपर्क नहीं है. इधर, गुरुवार रात में ही संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो की गाड़ी पर हमले की घटना हुई थी.

Next Article

Exit mobile version