WB News: कोलकाता में हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा सीवान का युवक
WB News: बिहार के एक युवक को कोलकाता की नॉर्थ पोर्ट थाना की पुलिस ने हिरासत में लिया है. सीवान के छपिया बुजुर्ग का युवक हावड़ा ब्रिज पर चढ़ गया था.
WB News: पश्चिम बंगाल में हुगली नदी पर बने हावड़ा पुल पर शनिवार (22 जून) को एक युवक चढ़ गया. नॉर्थ पोर्ट थाने के जैसे ही इसकी सूचना मिली, हावड़ा ब्रिज और उसके आसपास अफरा-तफरी मच गई. नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस तुरंत सक्रिय हुई.
12 बजे नॉर्थ पोर्ट थाना की पुलिस को मिली सूचना
नॉर्थ पोर्ट थाना को शनिवार को दिन में 12 बजे किसी ने सूचना दी कि हावड़ा पुल पर एक व्यक्ति घूम रहा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और बिहार के रहने वाले इस युवक को हावड़ा ब्रिज से नीचे उतारा गया. वह पिलर नंबर 4 और 5 के बीच बनी फेंसिंग पर आराम से घूम रहा था.
दमकल विभाग की मदद से युवक को हावड़ा ब्रिज से उतारा
नॉर्थ पोर्ट थाना की पुलिस को उसे हावड़ा ब्रिज से उतारने के लिए दमकल विभाग की मदद लेनी पड़ी. हावड़ा फायर स्टेशन से दमकल वाहन को बुलाया गया और उनकी मदद से युवक को सुरक्षित उतार लिया गया. उसे चिकित्सकीय जांच के लिए कोलकाता स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.
सीवान जिले का रहने वाला है 27 साल का विश्वकर्मा कुमार
युवक की पहचान विश्वकर्मा कुमार के रूप में हुई है. उसकी उम्र 27 साल बताई जाती है. उसके पिता का नाम अवधेश शाह है. वह बिहार के सीवान जिले के छपिया बुजुर्ग का रहने वाला है. यह पहला मौका नहीं है, जब सुरक्षा को धता बताकर कोई हावड़ा पुल पर चढ़ गया हो. करीब दो साल पहले झारखंड का एक युवक भी हावड़ा पुल पर चढ़ गया था. उसे खैनी (तंबाकू) का प्रलोभन देकर नीचे उतारा गया था. बताया गया था कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
जुलाई 2022 में हावड़ा पुल पर चढ़ गया था रांची का एक युवक
झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले युवक का नाम मोहम्मद हबीब था. उसकी उम्र उस समय 22 साल थी. वह 28 जुलाई 2022 की आधी रात के बाद हावड़ा पुल पर चढ़कर बैठ गया था. ट्रैफिक पुलिस के एक कर्मचारी ने देखा कि कोई व्यक्ति हावड़ा पुल पर बैठा है. उसने कपड़े भी नहीं पहन रखे थे. इसके बाद उसको उतारने की कोशिश शुरू की गई और आखिरकार सुरक्षित उतार लिया गया.
इसे भी पढ़ें
Howrah Bridge: हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा रांची का युवक, काफी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने उतारा