Loading election data...

WB News: न्यायिक हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता की मौत से गुस्से में शुभेंदु अधिकारी, की सीबीआई जांच की मांग

WB News: पश्चिम बंगाल में न्यायिक हिरासत में भाजपा कार्यकर्ता की मौत पर शुभेंदु अधिकारी ने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने इसकी सीबीआई सीबीआई जांच की मांग की है.

By Mithilesh Jha | June 19, 2024 12:42 PM

WB News: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की न्यायिक हिरासत में हुई मौत पर शुभेंदु अधिकारी ने गुस्से का इजहार किया है. उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी की क्रूर पुलिस की वजह से बंगाल भाजपा के कार्यकर्ता की हिरासत में मौत हो गई है. उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है.

तृणमूल-भाजपा की झड़प के बाद हुई थी संजय की गिरफ्तारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि 4 जून को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद संजय बेड़ा (42) को गिरफ्तार कर लिया था. उसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. न्यायिक हिरासत में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 11 जून को उसे वापस प्रेसिडेंसी जेल भेज दिया गया. यहां से उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया गया. यहीं मंगलवार (18 जून) को उसकी मौत हो गई.

शुभेंदु अधिकारी बोले- थोथी दलील दे रही है बंगाल पुलिस

शुभेंदु ने कहा है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा के पुरुषोत्तम नगर में रहने वाले संजय बेड़ा की मौत के बाद बंगाल पुलिस थोथी दलील दे रही है कि गिरने की वजह से उसके सिर में चोट लग गई थी. इसकी वजह से संजय की मौत हुई है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि वह संजय बेड़ा की मौत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं.

राज्य में उत्पन्न हो सकती है अराजक स्थिति : शुभेंदु अधिकारी

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार विपक्ष को चुप करने के लिए ऐसी न्यायेतर कार्रवाई करेगी, तो कानून-व्यवस्था पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के ऐसे व्यवहार से कानून-व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठ जाएगा. खासकर उन लोगों का, जो न्याय व्यवस्था में विश्वास करते हैं. नतीजा यह होगा कि राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें

Suvendu Adhikari : शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल से ‘चुनाव बाद हिंसा’ से प्रभावित जगहों का दौरा करने का किया अनुरोध

WB News : शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखा पत्र, मुर्शिदाबाद हिंसा की एनआईए जांच कराने की रखी मांग

Next Article

Exit mobile version