डब्ल्यूबीजेईई का पंजीकरण आज से
23 फरवरी के बाद कोई छात्र आवेदन नहीं कर पायेगा.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेईई 2025) के लिए पंजीकरण 22 जनवरी यानी बुधवार से शुरू होगा. आवेदक अब राज्य के स्नातक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए wbjee.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक 22 जनवरी से पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकरण 23 फरवरी तक ही करवाने की तिथि तय की गयी है. 23 फरवरी के बाद कोई छात्र आवेदन नहीं कर पायेगा. अगर कोई छात्र आवेदन में सुधार करना चाहता है, तो 25 फरवरी से 27 फरवरी तक संशोधन कर सकता है. इसके बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड विंडो 17 अप्रैल से खोली जायेगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर सभी जानकारी दी गयी है. परीक्षा के पेपर 1 में गणित और पेपर 2 में भौतिकी और रसायन विज्ञान शामिल होंगे. प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे और उम्मीदवारों को उपलब्ध विकल्पों में से सही उत्तर चुनने के बाद ओएमआर शीट पर सही उत्तर को चिह्नित करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है