डब्ल्यूबीजेईई का पंजीकरण 23 तक

23 फरवरी के बाद कोई ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:47 PM

कोलकाता. डब्ल्यूबीजेईई 2025 की परीक्षा आगामी 27 अप्रैल को होगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छात्र अपना पंजीकरण 23 फरवरी तक करवा सकते हैं. 23 फरवरी के बाद कोई ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले छात्रों की सुविधा के लिए विस्तृत अधिसूचना बोर्ड की वेबसाइट पर जारी की गयी है. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड, बंगाल के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी और वास्तुकला में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल डब्ल्यूबीजेईई आयोजित करता है. डब्ल्यूबीजेईई ओएमआर-आधारित परीक्षा होगी, जिसमें सफल परीक्षार्थियों को प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाने का अवसर मिलेगा. आवेदकों की सुविधा के लिए पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और चयन दिशानिर्देशों पर आवश्यक विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर छात्र ज्यादा जानकारी संग्रह कर सकते हैं. छात्रों के लिए इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जीवविज्ञान या तकनीकी व्यावसायिक विषयों में से किसी एक के साथ 10 2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इन विषयों में कम से कम 45 प्रतिशत अंक (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40 प्रतिशत) प्राप्त करना होगा और अंग्रेजी में 30 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version