”हम भगवान नहीं, जो जलजमाव होने से रोक दें”

महानगर के लिए 20 मिमी बारिश सामान्य है. लेकिन 200 एमएम के करीब बारिश हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:06 AM

कोलकाता. चक्रवात डाना के प्रभाव से हुई भारी बारिश के चलते कोलकाता के कई इलाकों में जलजमाव हो गया था. शनिवार को भी मुख्य वार्ड में पानी जमा हुआ था, जिससे लोग परेशान दिखे. इस संबंध में मेयर फिरहाद हकीम ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि पानी निकलने में समय लगेगा. महानगर के लिए 20 मिमी बारिश सामान्य है. लेकिन 200 एमएम के करीब बारिश हुई. कोलकाता की सड़कों को ऊंचा भी किया गया है. जिस कारण निचले इलाकों में बारिश का पानी जम जाता है. महानगर के कुछ अस्पतालों में भी बारिश का पानी घुस गया था. ऐसा नहीं है कि इन अस्पतालों में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. अधिकतर अस्पतालों का निर्माण 100 वर्ष पहले हुआ था. अब सड़कें ऊंची हो गयी हैं, इसलिए बारिश का पानी घुस जा रहा है. उन्होंने कहा : भारी बारिश होगी, तो पानी जमेगा ही. हम भगवान नहीं हैं, जो जलजमाव होने से रोक दें. मेयर ने कहा कि शुक्रवार को कोलकाता में असामान्य बारिश हुई थी. इस वजह से कई इलाके जलमग्न हो गये. लेकिन रात तक अधिकांश जगहों से पानी निकाल दिया गया था. बारिश का आलम यह था कि निगम के पंपिंग स्टेशनों में भी पानी घुस गया था. इस कारण हम पंप चला नहीं पा रहे थे. वार्ड संख्या 109,, 127, 128 और 141के कुछ इलाकों में शनिवार को भी जलजमाव था. इन इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम अब तक तैयार नहीं हो सकता है. जल्द ही इस समस्या का भी समाधान कर दिया जायेगा. मेयर ने बताया कि बारिश से हुए जलजमाव के चलते करीब 43 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इन सड़कों की मरम्मत का कार्य रविवार से शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version