हम जमींदार नहीं, जनता के रखवाले हैं: ममता
पश्चिम बंगाल में सभी छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया.
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल में सभी छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद करेंगे. सुश्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा: मैं तहेदिल से मां, माटी और मानुष को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं. आपका आशीर्वाद हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा. हम सभी आम लोग हैं और यही हमारी पहचान है. हम जमींदार नहीं हैं, बल्कि लोगों के रखवाले हैं.
गौरतलब है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में इन छह सीटों में से पांच (सिताई, नैहाटी, हाड़ोवा, मेदिनीपुर व तालडांगरा) पर तृणमूल व एक (मदारीहाट) पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन अब तृणमूल कांग्रेस ने मदारीहाट सीट भी भाजपा से छीन ली है. कांग्रेस व वामपंथी दलों ने इस बार गठबंधन नहीं करके अलग-अलग चुनाव लड़ा है. इस उपचुनाव में सभी सीटों पर वाम मोरचा व कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी है.
उल्लेखनीय है कि ये सभी सीटें वहां के विधायकों के गत लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है