हम एक हैं, तो ही सेफ हैं : भारती घोष

पश्चिम मेदिनीपुर की पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक व भाजपा नेत्री भारती घोष बुधवार को झाड़ग्राम के बांसपहाड़ी इलाके में आयोजित शहीदों की स्मृति चरण और विजया सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुईं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 2:09 AM
an image

झाड़ग्राम के बांसपहाड़ी इलाके में विजया सम्मिलनी में हुई थीं शामिल

प्रतिनिधि, खड़गपुरपश्चिम मेदिनीपुर की पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक व भाजपा नेत्री भारती घोष बुधवार को झाड़ग्राम के बांसपहाड़ी इलाके में आयोजित शहीदों की स्मृति चरण और विजया सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुईं.

इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय के आइकॉन भगवान बिरसा मुंडा सहित कई शहीदों व महापुरुषों के फोटो पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय वह झाड़ग्राम की एसपी थीं. जंगल में ग्रामीणों के बीच रहकर जंगलमहलवासियों की रक्षा करते हुए माओवादियों का दमन किया था और शांति कायम की थी, लेकिन अब जंगलमहल की स्थित को देखकर काफी दुख हो रहा है. शहर में विकास हो रहा है और जंगलमहल में कुछ नहीं. जंगलमहल के लोगों के मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. केंद्र की योजनाओं का लाभ जंगलमहल के लोगों तक नही पहुंच पा रहा है, इसलिए जंगलमहल के लोगों को यह सोचना पडे़गा कि ‘हम एक हैं, तो ही सेफ हैं.’ लोकबल जितना अधिक होगा,अधिकार उतना मजबूत होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version