28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली की अनुमति के लिए हमें कोर्ट जाना पड़ता है : सुकांत मजूमदार

वह मंगलवार को उत्तर 24 परगना के नोआपाड़ा मंडल चार के भाजपा कर्मीवृंद की ओर से आयोजित दुर्गापूजा के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे.

बैरकपुर. सांसद और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की सत्तारूढ़ दल पर जमकर कटाक्ष किया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिये बिना सुकांत मजूमदार ने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और हीरक रानी को सत्ता से खींच कर उतारेगी. वह मंगलवार को उत्तर 24 परगना के नोआपाड़ा मंडल चार के भाजपा कर्मीवृंद की ओर से आयोजित दुर्गापूजा के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे. उन्होंने डॉक्टरों की रैली को कोलकाता पुलिस द्वारा अनुमति नहीं दिये जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को कभी किसी रैली की अनुमति नहीं मिली, पुलिस प्रशासन यहां ममता बनर्जी के निर्देश पर काम करती है, जब तक कोर्ट से फटकार नहीं लगती है, तब तक अनुमति नहीं मिलती है. बंगाल में रैली के लिए कोर्ट में ही जाना पड़ता है. अनुमति के लिए कोर्ट जाना होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में सत्तारूढ़ दल के शासन का अंत होने का समय आ रहा है. उन्होंने कहा कि आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन लगातार तीव्र होता जा रहा है. आनेवाले समय में समाज के सभी क्षेत्रों के लोग विरोध करेंगे, अब जनता जाग चुकी है और हीरक रानी को सत्ता से खींच कर उतारेगी. कार्यक्रम में बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा बैरकपुर सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी, सांगठनिक जिला सचिव कुंदन सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के राज्य सचिव उत्तम अधिकारी, भाजपा नेता व वकील कौस्तव बागची, प्रियांगु पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे. मालूम रहे कि सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की प्रतिष्ठित फिल्म ‘हीरक राजार देशे’ ने विश्वभर में धूम मचायी थी, जिसमें राजा के अत्याचार को दर्शाया गया था. बंगाल में चुनाव प्रचार के समय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ममता बनर्जी को लेकर हीरक रानी कहकर कटाक्ष कर कहा था कि हम बंगाल में कुशासन को देखते हुए हीरक रानी जो कि हीरक राजा देशे का सीक्वल है बनायी जानी चाहिए. अगर महान फिल्म निर्माता फिल्म ‘हीरक राजार देशे’ का सीक्वल बनाते, तो वह हीरक रानी होतीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें