बेटे के बर्थडे पर मेनू कार्ड में लिखा ‘वी वांट जस्टिस’
आरजीकर घटना का विरोध जताया और न्याय की मांग की
बनगांव. उत्तर 24 परगना के बनगांव के कलम बागान के कुंदीपुर निवासी एक शिक्षक ने अपने बेटे के जन्मदिन पर खाने के मेनू कार्ड के जरिये आरजी कर की घटना का विरोध जताया और न्याय की मांग की. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक उत्तम भट्टाचार्य ने बेटे देवांजन भट्टाचार्य के पांचवें जन्मदिन पर एक रक्तदान शिविर लगाया और वहां ‘जस्टिस फॉर आर जी कर’ के पोस्टर लगाये. साथ ही भोज के लिए बनाये गये मेनू कार्ड के माध्यम से भी न्याय की मांग की. जन्मदिन पर आयोजित भोज के मेनू कार्ड पर कई चित्रों के बीच एक लड़की की तस्वीर और उसके एक हाथ में मोमबत्ती और दूसरे हाथ की हथेली पर ‘वी वांट जस्टिस’ लिखा हुआ है. देवांजन की मां सुपर्णा भट्टाचार्य ने कहा कि वह बेटे के जन्मदिन पर इस तरीके से आयोजित कार्यक्रम से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि आरजी की घटना से वे सभी दुखी हैं. उनलोगों ने भी न्याय की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है