आरजी कर कांड : पीड़िता के पिता ने कहा- न्याय पाने के लिए हमें और धैर्य रखना होगा
केंद्रीय जांच एजेंसी इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है.
सोदपुर. जूनियर डॉक्टरों की न्याय यात्रा में शामिल हुए आरजी कर की पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि हमें न्याय पाने के लिए और धैर्य रखना होगा. सीबीआइ और सुप्रीम कोर्ट भी बोल रहे हैं कि धैर्य रखें. हमें सीबीआइ पर भरोसा करना होगा. केंद्रीय जांच एजेंसी इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है. मुख्यमंत्री के ऑडियो संदेश के संदर्भ में पीड़िता के पिता ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगायी थी. हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री से चर्चा कर सभी समस्याओं का समाधान हो. अनशन आखिरी हथियार है. मृतका की मां ने कहा कि सीएम बातचीत कर गतिरोध को दूर करने का प्रयास करें. बातचीत से समाधान निकलता है, तो अच्छा होगा. मेरी बेटी को अब तक पूरा न्याय नहीं मिला है. उसके साथ क्या और क्यों हुआ था, यह अब तक मुझे पता नहीं चला. इसलिए आंदोलन, तो करना ही होगा.
जूनियर डॉक्टरों की महासभा आज
कोलकाता. आरजी कर कांड के विरोध में जूनियर डॉक्टर पिछले 15 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इस बीच, ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ जूनियर डॉक्टर्स की ओर से रविवार को चार बजे धर्मतला में धरना मंच पर सामूहिक महासभा बुलायी गयी है. इसमें शामिल होने के लिए जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर चिकित्सकों के साथ नागरिक समाज को भी आमंत्रित किया है. इस सभा में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इस बारे में शनिवार को जूनियर डॉक्टरों के नेता देवाशीष हाल्दार ने बताया कि इस महासभा में वरिष्ठ कई चिकित्सकों सहित आम लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से जूनियर डॉक्टर भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि हम आरजी कर पीड़िता के लिए न्याय सह 10 सूत्री मांगों पर आंदोलन चला रहे हैं. हमारा यह आंदोलन आम लोगों के हितों से भी जुड़ा हुआ है. ऐसे में इन सभी विषयों को महासभा के जरिये आम लोगों के सामने रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है