महावीर जयंती पर सीएम ने दिया एकता का संदेश, कहा- भाईचारे को बनाये रखें कोलकाता. महावीर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया. नेताजी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को जैन समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, भले ही गोली मार दी जाये, फिर भी हम एकता के मार्ग से नहीं हटेंगे. ममता बनर्जी ने जैन धर्म के अहिंसा और सत्य के संदेश की भी सराहना की और कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गये हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने भाषण में कहा कि देश की शक्ति एकता में निहित है. अगर समाज में विभाजन फैलाया गया, तो देश कमजोर पड़ जायेगा. उन्होंने सभी समुदायों से मिलजुल कर रहने और भाईचारे को बनाये रखने की अपील की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि विविधताओं से भरे इस देश में धर्म, जाति और भाषा के नाम पर किसी भी प्रकार का विभाजन देश के विकास में बाधा बन सकता है. इसलिए एकजुट रहना और एक-दूसरे का सम्मान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. जैन समुदाय के कार्यक्रम में बनर्जी ने कहा कि वह सभी धर्मों से जुड़े स्थलों पर जाती हैं और वह ऐसा करना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि अगर आप मुझे गोली भी मार देंगे तो भी आप मुझे उस एकता से अलग नहीं कर पाएंगे. हर धर्म, जाति, पंथ. सभी मानवता के लिए प्रार्थना करते हैं और हम उनसे प्यार करते हैं.’ सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह दुर्गा पूजा, काली पूजा, जैन और बौद्ध मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च और गुरु रविदास मंदिर जाती हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में मैंने अजमेर शरीफ के दौरे के साथ-साथ पुष्कर में ब्रह्म मंदिर के भी दर्शन किये.’
संबंधित खबर
और खबरें