कचरे से भरे मैदान में खुदाई के दौरान मिला हथियार
महानगर के कसबा इलाके में पार्षद सुशांत घोष पर उनके घर के सामने बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना की जांच करते हुए गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण कुमार शर्मा उर्फ पिंटू से पूछताछ कर पुलिस ने बोंडेल गेट इलाके में तलाशी ली.
कसबा में पार्षद पर फायरिंग का मामला
एक 9 एमएम का पिस्टल, एक मैगजीन और 12 राउंड कारतूस हुआ बरामद
इस मामले में अब तक छह आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
संवाददाता, कोलकाता
महानगर के कसबा इलाके में पार्षद सुशांत घोष पर उनके घर के सामने बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना की जांच करते हुए गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण कुमार शर्मा उर्फ पिंटू से पूछताछ कर पुलिस ने बोंडेल गेट इलाके में तलाशी ली. इस दौरान वहां कचरे के ढेर से भरे मैदान में तलाशी लेने के बाद एक हिस्से को खोदकर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार को वहां से बरामद किया है. आरोपियों ने फायरिंग की घटना के बाद फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक को बोंडेल गेट इलाके में एक मैदान की जमीन में गाड़ दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार पिंटू को साथ लेकर बोंडेल गेट इलाके में तलाशी ली. वहां से असलहा बरामद कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लक्ष्मण कुमार शर्मा उर्फ पिंटू से लगातार पूछताछ की गयी. इस दौरान वह टूट गया और पुलिस को साथ लेकर बोंडेल गेट इलाके में एक मैदान में पहुंचा. वहां कूड़ा-कचरा से भरे मैदान की मिट्टी खोदने पर एक 9 एमएम पिस्टल, एक मैगजीन और 12 राउंड कारतूस बरामद किया गया. इसी असलहे से पार्षद पर गोलियां चलायी गयी थी.गौरतलब है कि कसबा इलाके में तृणमूल पार्षद सुशांत घोष पर 15 नवंबर की शाम घर के सामने बैठे समय हमला किया गया था. बाइक सवार बदमाशों ने उसे नजदीक से फायरिंग की थी और भागने की कोशिश की, लेकिन ऐन वक्त पर बंदूक का ट्रिगर लॉक हो गया था इसलिए गोली नहीं चली, जिससे वार्ड नंबर 108 के पार्षद की जान बच गयी थी. इस मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हमले का एक मुख्य सरगना भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है