मुंगेर में हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी
कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर की छापेमारी
कोलकाता
. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार के मुंगेर जिले में हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर के मिर्जापुर वर्धा गांव निवासी मोहम्मद मोनाजीर हुसैन (27) एवं तारापुर थाना अंतर्गत गाजीपुर गांव निवासी मोहम्मद नईम (38) के रूप में हुई है. इनके पास से लेद, मिलिंग, ड्रिलिंग, पीसने व चमकाने की मशीनें, आग्नेयास्त्र निर्माण में काम आने वाले औजार और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में एसटीएफ ने कोलकाता स्थित राजाबाजार के पास हथियारों के साथ एक डीलर को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद एसटीएफ टीम ने बिहार पुलिस की मदद से मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र स्थित गाजीपुर गांव के एक ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान पता चला कि खाने के प्लेट के कारखाने के नीचे अंडरग्राउंड में धड़ल्ले से हथियार बनाये जा रहे हैं. इसके बाद दोनों मकान मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है