कोलकाता के मौसम में सुधार, कई इलाकों में जलस्तर घटा

अधिकारियों ने बताया कि बारिश रुकने से कई इलाकों से पानी कम हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:17 AM

कोलकाता. चक्रवात ‘डाना’ के कारण महानगर में हुई भारी बारिश के एक दिन बाद शनिवार को आसमान साफ रहा. अधिकारियों ने बताया कि बारिश रुकने से कई इलाकों से पानी कम हो गया है, जिससे लोगों को राहत मिली है. शनिवार सुबह साढ़े छह बजे तक कोलकाता में 24 घंटे के दौरान 152.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि शनिवार को कोलकाता शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. भीषण चक्रवाती तूफान ने शुक्रवार तड़के पूर्वी तट पर दस्तक दी जिससे मूसलाधार बारिश और तेज हवा चलने के कारण पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गये और ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे एवं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. तूफान ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में भीतरकणिका और भद्रक जिले के धामरा में गुरुवार देर रात करीब 12 बजकर पांच मिनट पर दस्तक देनी शुरू की और इस दौरान करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. तूफान का असर सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक रहा. बताया गया है कि महानगर की स्थिति में सुधार हुआ है. लेकिन हुगली, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कई इलाकों में जलभराव बना हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से खेत जलमग्न हो गये, जिससे धान और आलू जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है. आइएमडी ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है और रविवार से मौसम में सुधार आने की संभावना है. बता दें कि डाना चक्रवात का पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिले पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर व दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है. इसकी वजह से तटवर्ती जिलों के साथ-साथ कोलकाता शहर, हावड़ा, हुगली व उत्तर 24 परगना में भारी बारिश हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version