Bengal Weather Forecast : सावान माह के अंत में पश्चिम बंगाल में बारिश (Rain) की स्थिति भयावह रुप ले सकती है. शनिवार और रविवार को दक्षिण बंगाल में फिर से अधिक बारिश हो सकती है. उत्तर बंगाल में भी अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. कुछ जिलों में आंधी-तूफान की भी संभावना है. उधर, अलीपुर मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के लिए चेतावनी जारी की है. विशेष रूप से पांच उत्तरी जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण बंगाल के मौसम में बदलाव की संभावना नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों तक दक्षिण बंगाल के मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. लगभग सभी दक्षिणी जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लेकिन कहीं भी लगातार बारिश की संभावना नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग ने हुगली, बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
कोलकाता में छाये रहेंगे बादल
बुधवार को कोलकाता में बादल छाये रहेंगे. शहर में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं, कहीं-कहीं फिर से हवा भी चल सकती है. बताया गया है कि बुधवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था. न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी देंगी जंगलमहल के सभी जिलों को नई परियोजनाओं की सौगात
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग और कूचबिहार में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम कार्यालय ने इन जिलों में छिटपुट स्थानों पर 7 से 11 सेमी बारिश की भविष्यवाणी की है. अगले शुक्रवार तक इन पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा बाकी जिलों में कमोबेश बारिश होगी.