Bengal Weather Forecast : आखिर क्यों कोलकाता समेत जिलों में जारी रहेगी बारिश
Bengal Weather Forecast : मंगलवार को पुरुलिया, पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद भारी बारिश से भींग सकते हैं. दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
Bengal Weather Forecast : कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में आज सुबह से ही छिटपुट बारिश (Rain) होती रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार से बारिश फिर बढ़ेगी. उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना अधिक है. मौसम विभाग ने मंगलवार को फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उस दिन पुरुलिया, पश्चिमी बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद भारी बारिश से भींग सकते हैं. दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
कल आसमान में छाये रहेंगे बादल
बुधवार को पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम बर्दवान में भारी बारिश की संभावना है. जिले के बाकी हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कोलकाता में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना. चूंकि हवा में जलवाष्प अधिक है, इसलिए नमी संबंधी परेशानी बनी रहेगी. सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री था.
उत्तर बंगाल में भारी बारिश की संभावना
उत्तर बंगाल में मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में गरज के साथ बारिश हो सकती है। बुधवार को दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में भारी बारिश का अनुमान है. गुरुवार को अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, प्रशासन की सलाह है कि बेवजह घबराएं नहीं. बारिश के दौरान अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई.