13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Weather Forecast : झमाझम बारिश ने लोगों को दी गर्मी से राहत, कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

Bengal Weather Forecast : गुरुवार को दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है. इनमें कोलकाता भी शामिल है. शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और पुरुलिया में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है.

Bengal Weather Forecast : दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में शुक्रवार तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. कोलकाता और इसके आस -पास के इलाकों में 31 जुलाई की दोपहर से लगातार बारिश हो रही है.भारी बारिश के बाद उपनगरों के कुछ स्थानों पर यातायात ठप पड़ गया जिसके कारण कामकाजी लोगों और स्कूली बच्चों को गुरुवार को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.

शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार को हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में 7 से 20 सेमी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी की गई है. गुरुवार को दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है. इनमें कोलकाता भी शामिल है. शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और पुरुलिया में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है.

ममता बनर्जी ने ओलिंपिक में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु-सरबजोत की जोड़ी को दी बधाई

उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश हो सकती है. सिर्फ मालदा में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. शुक्रवार से बारिश बढ़ेगी. उस दिन दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश की आशंका है. मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार और सोमवार को भी उत्तरी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

लोगों के बीच भ्रम फैला रहीं हैं ममता बनर्जी, बांग्लादेश भड़का, कह दी ये बड़ी बात

चक्रवात का दिखेगा असर

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, इस चक्रवाती स्थिति के कारण अगले 24 घंटों तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में तूफानी मौसम बना रहेगा. हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. मछुआरों को चेतावनी दी गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने मछुआरों को अगले 24 घंटों में गहरे समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

Ranchi News: अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी करने का आग्रह, 14 अगस्त को अगली सुनवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें