कोलकाता : बीरभूम जिले के हसन विधानसभा क्षेत्र के खामोड्डा गांव में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. भाजपा कार्यकर्ता का नाम चंदन माल (32) है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की रात को चंदन माल को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गये थे.
उसके बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या कर तालाब में उसके शव को फेंक दिया था. पुलिस को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को जब्त किया और पूरे मामले की जांच शुरू की है. भाजपा के महासचिव व केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा , यह घोर निंदनीय है.
पश्चिम बंगाल में अब जिस तेजी से राजनीतिक हत्याएं बढ़ी हैं. ममता राज की असलियत सामने आने लगी. भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. निश्चित रूप से इसके पीछे तृणमूल कांग्रेस का ही हाथ है, जो राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण ऐसी हरकतों पर उतर आये हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि कार्यकर्ता की हत्या बहुत ही निंदनीय है. वह पूरी तरह से आशावादी हैं कि बंगाल ममता बनर्जी को पराजित करेगा. एक ऐसी मुख्यमंत्री हैं, जो लगातार प्रजातंत्र की हत्या कर रही है और संविधान में प्रदत्त अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से राज्य सरकार का विषय है.