26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

coronavirus : बंगाल में सभी रेस्तरां,पब, बार 31 मार्च तक बंद

राज्य में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 31 मार्च तक सभी रेस्तरां, बार, पब, नाइटक्लब, मनोरंजन पार्क, संग्रहालय और चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद रखने का शनिवार को आदेश दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी .

अधिकारी ने कहा कि रविवार से प्रभावी हो रहे इस आदेश का लक्ष्य सभी अनावश्यक सामाजिक जमावड़े को रोकना है. अधिकारी ने कहा कि यह निर्देश मसाज पार्लर, हुक्का बार पर भी लागू होगा. राज्य में तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. उन्होंने ब्रिटेन की यात्रा की थी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रविवार को जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उन्होंने कहा, जो लोग विदेश से आ रहे हैं वो खुद बखुद 15 दिनों के लिए क्वारनटीन हो जाएं. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो प्रशासन को और सख्त होना होगा. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह राज्य में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दें. ममता बनर्जी ने लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने और कुछ कुछ अंतराल पर हाथ धोते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें