13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना का कहर : दूरगामी ट्रेनों के टिकटों में 27 फीसदी की कमी

11 से लेकर 17 मार्च तक दूरगामी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में 27 प्रतिशत की कमी

हावड़ा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण का डर रेल यात्रियों पर भी साफ दिखने लगा है. हालांकि रेलवे की ओर से कोरोना से बचने के लिए ट्रेनों की साफ-सफाई के साथ लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, यात्री भी सफर करने से कतरा रहे हैं. यही कारण है कि गत 11 से लेकर 17 मार्च तक दूरगामी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में 27 प्रतिशत की कमी आयी है. मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों में 19 फीसदी की कमी, जबकि अनारक्षित डिब्बों में भी अपेक्षाकृत भीड़ कम देखी गयी है. हालांकि अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों की संख्या में महज पांच प्रतिशत की कमी हुई है.

गुरुवार से डीआरएम बिल्डिंग में थर्मल स्क्रीनिंग से कर्मचारियों की जांच शुरू हो गयी. शुक्रवार तक लगभग सभी कार्यालयों में यह मशीन उपलब्ध हो जायेगी. बताया जा रहा है कि रेलवे के जिन कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या अधिक है, वहां यह मशीन पहले उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही कर्मचारियों को बुखार, सर्दी व खांसी होने पर कार्यालय नहीं आने का आदेश दिया गया है और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गयी है. लोकल ट्रेनों में उद्घोषणा के जरिये यात्रियों से अपील की जा रही है कि कोरोना से संबंधित लक्षण पाये जाने पर रेल यात्रा नहीं करें और बिना देर किये इलाज करायें.

इशाक खान ( डीआरएम, हावड़ा ) ने कहा, अब तक कर्मचारियों की हाजिरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. सभी विभाग के कर्मचारी कार्यालय पहुंच रहे हैं. डीआरएम बिल्डिंग में थर्मल स्क्रीनिंग से जांच शुरू हो गयी है. बाकी कार्यालयों में भी जल्द उपलब्ध हो जायेंगी. दूरगामी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में 27 फीसदी की गिरावट आयी है.

निश्चित तौर पर यह कोरोना का असर है, लेकिन अनारक्षित डिब्बों में डाउनफॉल कम है. सीसीटीवी के जरिये प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जा रही है. प्लेटफॉर्म पर लोकल यात्रियों की संख्या में कमी देखी गयी है. हालांकि यह कमी बहुत कम है. यात्रियों से अपील है कि सर्दी, खांसी व बुखार होने से तुरंत डॉक्टर के पास जायें. रेलवे की ओर से दूरगामी ट्रेनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. लोकल ट्रेनों की सफाई कारशेड में रोजाना हो रही है. कोरोना से आंतकित नहीं, बल्कि सावधानी बरतनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें