पश्चिम बंगाल में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में रिकॉर्ड 90.13 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल
पश्चिम बंगाल में इस साल कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में अब तक के सर्वाधिक 90.13 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) की अध्यक्ष महुआ दास ने शुक्रवार को नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले साल 86.29 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे .
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इस साल कक्षा 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में अब तक के सर्वाधिक 90.13 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे. पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (डब्ल्यूबीसीएचएसई) की अध्यक्ष महुआ दास ने शुक्रवार को नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले साल 86.29 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे .
उन्होंने बताया कि इस साल राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में कुल 7,61,583 छात्र-छात्राएं बैठे थे जिसमें से 6,80,057 सफल रहे . दास ने कहा, ‘‘राज्य में उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के इतिहास में एक नया रिकार्ड बना है . ” उन्होंने कहा कि कम से कम 30,000 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए .
दास ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के कारण कई परीक्षाएं स्थगित किए जाने के मद्देनजर इस साल मेधा सूची की घोषणा नहीं की गयी. हालांकि, आकलन के मुताबिक एक छात्र को 500 में से 499 अंक मिले.” वेबसाइट पर जल्द ही मार्कशीट अपलोड कर दिए जाएंगे. कक्षा 12 वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च को शुरू हुई थी. महामारी के कारण 23, 25 और 27 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं.
Posted By- Pankaj Kumar Pathak